हरारे, 14 जुलाई (वीएनआई)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आज खेला गया। भारत ने केदार जाधव के शतक (105), मनीष पाण्डेय (71) और बिन्नी (3/55) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ज़िम्बाब्वे को 83 रन से हराया। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे के 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए शानदार जीत दर्ज़ की।
इससे पहले ज़िम्बाब्वे के कप्तान चिगुम्बुरा ने टॉस जीतकर भारत को फिर से पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, भारतीय में दो बदलाव किये गए, रायडू की जगह मनीष पाण्डेय और धवल कुलकर्णी जगह मोहित शर्मा की टीम में शामिल किया गया है, जबकि ज़िम्बाब्वे की टीम में तीन बदलाव कर सिबांदा, विलियम्स और विटोरी की जगह उत्सेया, वालेर और चकबवा को टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने धीमी शुरुवात करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर में 36/2 रन बना लिए थे। मदजीवा ने कप्तान रहाणे को 15 रन पर आउट कर रायडू की कमी झेल रही भारतीय बल्लेबाज़ी में सेंध लगा दी और मुरली विजय को 13 रन पर मदजीवा ने दूसरा शिकार बनाया। पावरप्ले के बाद भी टीम भिखरती ही नज़र आई और मनोज तिवारी लगातार तीसरे मैच में भी अपने पांव पिच पर ज़माने में नाकाम रहे, उत्सेया ने उनको 10 रन पर खुद सच लेकर अपना शिकार बनाया। रोबिन उथप्पा भी बड़े खिलाड़ियों की गैरहज़ारी में तीसरे मैच में भी पूरी तरह उपस्थिति नहीं दर्ज़ करा पाये और मस्काद्जा ने 31 रन पर उनका सफर समाप्त किया और भारतीय टीम के 100 रन के भीतर 4 विकेट पवेलियन जा चुके थे।
उसके बाद पदार्पण मैच खेल रहे मनीष पाण्डेय ने केदार जाधव के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 144 रन की शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था, लेकिन चिबभा ने पाण्डेय को 71 रन पर अपना शिकार बनाया। इसी बीच पाण्डेय ने 67 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया था। अंत में केदार जाधव के नाबाद शतक (105) और बिन्नी (18) की नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने निर्धारित ओवर में 276/5 रन बना लिए थे। केदार ने 86 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने जीवन का पहला शतक लगाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से मदजीवा ने दो विकेट, और मस्काद्जा, उत्सेया, चिबाभा ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में 277 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 42.4 ओवरों में 193 रन बनाकर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ चामू चिभाभा (82) ही बल्ले से संघर्ष कर सके। चिभाभा ने रेगिस चकाब्वा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की और रिचमंड मुतुंबमी (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाले रखा।
मैच के 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर चिभाभा का विकेट गिरते ही जिम्बाब्वे का संघर्ष भी समाप्त हो गया। चिभाभा के जाने के बाद अगले छह ओवरों में जिम्बाब्वे ने 33 रन और बनाने में अपने शेष पांच विकेट भी गंवा दिए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए छह ओवरों में मात्र 12 रन दिए, हालांकि वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। स्टुअर्ट बिन्नी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि मोहित शर्मा, हरभजन सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।