फतुल्लाह, 14 जून, (वीएनआई), भारत और बांग्लादेश के बीच फतुल्लाह के खान साहेब स्टेडियम में खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रा हो गया । बांग्लादेश ने भारत के 462 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 256 रन बनाये और पांचवे दिन का खेल ड्रा होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 23/0 रन बनाये।
पांचवे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो बांग्लादेश ने अपने चौथे दिन के स्कोर 111/3 रन से गए खेलते हुए पांचवे दिन उसकी पारी 256 रन पर समाप्त हुई, फॉलोओन खेलने उतरी बांग्लादेश ने मैच ड्रा होने तक दूसरी पारी में 23/0 रन बनाये।
पहले सत्र का खेल बारिश से बाधित होने के बाद खेल जब शुरू हुआ तो दूसरे सत्र लंच तक बांग्लादेश ने 57.2 ओवर के खेल में 219/7 रन बनाये। आश्विन ने शाकिब को 9 रन पर स्टंप करवाकर दिन की पहली सफलता दिलाई, पांचवे विकेट के लिए इमरुल कैस और सौम्य सरकार के बीच 51 रन की साझेदारी को हरभजन ने अपनी फिरकी से तोडा और इमरुल को 72 रन पर स्टंप करवाकर पवेलियन भेज दिया। अब तक विकेट से महरूम रही पेस अटैक को वरुण अरुण ने सौम्य सरकार को 37 पर बोल्ड कर छठी सफलता दिलाई। उसके बाद सातवें विकेट के लिए सुवागता होम और लिट्टन दास के बीच बढ़ रही साझेदारी को 43 रन पर आश्विन ने रोका और सुवागता होम को 9 रन पर रोहित शर्मा के हाथो कैच आउट करवाया।
तीसरे सत्र का खेल जब शुरू हुआ तो भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 256 रन पर आउट कर उनको फॉलोओन खिलाया। आश्विन ने लिट्टन दास 44 रन पर आउट किया, हरभजन ने मोहम्मद शहीद को 6 रन पर आउट किया और जुबैर शून्य पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत की तरफ से आश्विन ने 5, हरभजन ने 3 और वरुण ने 1 विकेट लिया।
फॉलोओन खेलने उतरी बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 15 ओवर के खेल में 23/0 रन बनाये और दोनों कप्तानों की सहमति से अंपायर ने एकमात्र टेस्ट को ड्रा घोषित कर दिया। तमीम इक़बाल 15 और इमरुल 7 रन बनाकर नाबाद लौटे, भारतीय गेंदबाज़ो को दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली।