ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 20 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 21 मार्च को चौथा क्वार्टरफाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा, टूर्नामेंट का आखिरी क्वार्टरफाइनल न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन में भारतीय समयनुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट पर किया जायेगा।
न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज दोनों टीमों की बात करे तो न्यूज़ीलैंड जहाँ ग्रुप राउंड में अपने सभी मैच जीतकर आई है और कल पूरे आत्मविश्वास के साथ वेस्टइंडीज पर फतह कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए मैदान में उतरेगी, वंही वेस्टइंडीज भी अपना पूरा दम लगाकर कल न्यूज़ीलैंड को हराने के लिए मैदान में उतरेगी और एक बार फिर विश्वकप पर विजय प्राप्त करने के लिए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है :-
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, एडम मिल्ने, टॉम लाथम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
वेस्टइंडीज : ड्वायन स्मिथ, क्रिस गेल, मार्लन सैमुअल्स, जोनाथन कार्टर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), लेंडिल सिमंस, डारेन सैमी, आंद्रे रसेल, सुलेमान बेन, जेसन होल्डर, जेरोम टेलर, केमार रोच।