आज एशिया कप के पहले मुकाबले में ही लग सकती है रिकॉर्ड्स की झड़ी

By Shobhna Jain | Posted on 27th Aug 2022 | खेल
altimg

दुबई, 27 अगस्त (वीएनआई ): आज से एशिया कप 2022 टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें T20 खेलो में अच्छा प्रदर्शन करती आई है और दोनों टीमों में युवा खिलाड़ियों की भरमार है,जिससे दोनों ही टीमें खेल के इस प्रारूप में एक दूसरे से कम नहीं है। ऐसे में रिकार्ड्स बनने तो लाज़मी है। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में बनने वाले कुछ अहम रिकॉर्ड्स  इस तरह है। 

 
श्रीलंका के खिलाफ अगफानिस्तान के स्टार स्पिनर और जादुई गेंदबाज़ राशिद खान के पास गेंदबाज़ी में नंबर-2 का पद पाने का अच्छा अवसर है । दरअसल, राशिद अगर इस मुकाबले में श्रीलंका के 3 विकेट लेने में सफल होते है तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। अभी इस तालिका में नंबर 2 पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी (114) का नाम दर्ज है और इस दौड़ में  बांग्लादेश के  शाकिब अल हसन (121) पहले स्थान के साथ शीर्ष पर है। राशिद खान ने अभी तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 112 विकेट लिए हैं।
 
इस मुकाबले में श्रीलंका के कई खिलाड़ियों के पास भी रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका मैच में एक छक्का लगाते ही टी20 इंटरनेशनल अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे साथ ही चरिथ असलंका अगर मैच में 3 चौके लगाते है तो खेल के इस प्रारूप में अपने 50 चौके पूरे कर लेंगे।

बात करें अफगानिस्तान की तो मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ये 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला होगा। 100 T20I मैच खेलने वाली अफगानिस्तान विश्व की 12वीं टीम होगी। अफगानिस्तान टीम से पहले पाकिस्तान 190 मैच, भारत 174 मैच, वेस्टइंडीज 171 मैच, न्यूजीलैंड 170 मैच, ऑस्ट्रेलिया 162 मैच, श्रीलंका 159 मैच, साउथ अफ्रीका 157 मैच, इंग्लैंड 154 मैच, बांग्लादेश 131 मैच, आयरलैंड 134 मैच और जिम्बाब्वे 112 मैच खेल चुकी है। अफगानिस्तान टीम ने अभी तक  99 T20I मैच खेले है, जिसमे से 66 में जीत हासिल की और 32 में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला टाई रहा।

 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india