लंदन,२० मई(वी एन आई)सफ़ेद गेंद से सीमित ओवरों में जसप्रीत बुमराह का अब तक का करियर बेहद सफल रहा है। उन्होंने गेंद के साथ अपने 11 वनडे और 24 टी 20 अंतराष्ट्रीय मैचों में कुल 55 विकेट लिए हैं लेकिन जब बात बल्ले की आती है तो आपको जानकर शायद आश्चर्य होगा कि अभी तक बुमराह के बल्ले से एक भी अंतराष्ट्रीय रन नहीं निकला है।
हालांकि इसका एक कारण यह भी है कि इन 35 मौकों पर उन्हें सिर्फ 6 बार ही बल्लेबाजी का मौका मिला है और इनमें उन्होंने केवल 3 गेंदे ही खेली हैं जिनमें 2 बार वे आउट हुए।
बहरहाल यह अभी भी एक रिकॉर्ड बना हुआ है। इस मामले में भारतीय टीम के ही एक सहयोगी उन्हें टक्कर दे रहे हैं।
यजुवेंद्र चहल भारत के लिए 9 सीमित ओवरों के अंतराष्ट्रीय खेल चुके हैं और उन्होंने भी बल्ले से एक भी रन नहीं बनाया है। हालांकि इन 9 में से किसी में भी उनकी बल्लेबाजी नहीं आयी थी। इनके बीच नंबर आता है जमैका के क्रिश्मर संतोकी का जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 12 अंतराष्ट्रीय खेले लेकिन रन एक भी नहीं बनाया।
चहल और संतोंकी मैचों के मामले में बुमराह से काफी पीछे हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड टेस्ट के सन्दर्भ में पाकिस्तान के मोहम्मद इरफ़ान के नाम था लेकिन उन्होंने आख़िरकार अपने रनों का सूखा खत्म कर ही लिया था। उम्मीद है सीमित ओवरों की चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह को इसका मौका मिलेगा और उनका अंतराष्ट्रीय रन बनाने का इंतज़ार ख़त्म होगा।
बुमराह ने लिस्ट ए क्रिकेट में 63 तो ट्वेंटी -20 क्रिकेट में कुल 51 रन बनाये हैं लेकिन दोनों में बनाये गए रनों से कहीं ज्यादा विकेट (क्रमशः 74 व 115) लिए हैं।