जयपुर, 26 फरवरी (वीएनआई)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी तेजिंदर सिंह सोढ़ी ने रविवार को 17वें मर्सिडीज ट्रॉफी गोल्फ टूर्नामेंट से 70.8 अंक हासिल करते हुए नेशनल फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
अब सोढ़ी 15-17 मार्च के बीच पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ रेजॉर्ट में होने वाले नेशनल फाइनल्स गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
रविवार को मर्सिडीज ट्रॉफी के अंतिम राउंड में सिद्धार्थ शर्मा ने 74 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया।
अन्य खिलाड़ियों में साहिल शर्मा ने बालेंटाइन लांग ड्राइव चैलेंज जीता। साहिल ने नौवें होल पर 290 गज लंबी शॉट लगाई।
नेशनल फाइनल्स में शीर्ष पर रहने वाले तीन खिलाड़ी मर्सिडीज ट्रॉफी वर्ल्ड फाइनल्स में प्रवेश कर जाएंगे। मर्सिडीज ट्रॉफी वर्ल्ड फाइनल्स सितंबर में जर्मनी में होगा, जिसमें दुनिया भर के गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।