दुबई, 16 मई (वीएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और इस समय मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड का कहना है कि गेंदबाजों के लिए आईपीएल के बाद एकदिवसीय में गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल हो सकता है। आईपीएल के बाद अगले महीने से इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। ऐसे में आईपीएल में हिस्सा ले रहे ज्यादातर खिलाड़ी सीधे चैम्पियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे।
बांड ने आईसीसी की वेबसाइट पर लिखे लेख में इसका कारण बताते हुए कहा कि टी-20 एक दिवसीय में बुनियादी अंतर होने के कारण ऐसा संभव है। उन्होंने लिखा है कि खेल के सबसे छोटे प्रारुप के लिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत होती है। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए भारत और इंग्लैंड की स्थितियों को भी कारण बताया है। उन्होंने लिखा है, "इंग्लैंड एंड वेल्स में आईपीएल से कुछ चीजें अलग होंगी। उनमें से एक है गर्मी। भारत से ब्रिटेन जाना जाहिर है कि राहत की बात है। आईपीएल में छोटे कार्यक्रम, गर्मी तथा लगातार सफर करने के कारण गेंदबाज नेट्स पर ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते हैं। वह लिखते हैं, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों को खेलना है जहां गेंदबाजों से उम्मीद की जाएगी की वह अपने कोटे के दस ओवर पूरे करें। यह उनके लिए एक