नई दिल्ली, 9 जून । पिछले दिनों एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल करने वाली दिव्या काकरान को समाचार चैनल इंडिया न्यूज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
इस मौक पर दिव्या ने कहा है कि वह चीनी ताइपे में होने वाली एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में अपने पिछले कांस्य पदक को स्वर्ण में बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
दिव्या ने कहा कि जब से उन्होंने जूनियर होते हुए सीनियर वर्ग में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया है, तब से उनमें काफी आत्मविश्वास आया है।
दिव्या प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) में खेलने को लेकर बेहद रोमांचित हैं।
उन्होंने कहा, "यह आयोजन दुनिया भर के पहलवानों को एक मंच पर लाता है। हमारे पहलवानों को दुनिया के शीर्ष पहलवानों के साथ भाग लेने का मौका मिलता है जिससे उन्हें अपनी कमजोरियों पर निजात पाने में मदद मिलती है।"
दिव्या अब तक एशियाई कैडेट कुश्ती में एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल कर चुकी हैं।
एशियाई जूनियर में कांस्य और सीनियर एशियाई कुश्ती में रजत पदक उनकी अन्य उपलब्धियां हैं। इस साल बुल्गारियाई दौरे में उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ और उससे पहले अम्बाला में हरियाणा सरकार के भारत केसरी दंगल में उन्होंने 69 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर दस लाख रुपये का इनाम हासिल किया। पिछले दिनों युनाइटेड वल्र्ड रेसिलंग की ताजातरीन रैंकिंग में उन्हें दुनिया में 18वें स्थान पर रखा गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने आईवीएफ एवं गायनोकलॉजी अवॉर्ड भी वितरित किए। --आईएएनएस