दक्षिण अफ्रीका के रिकार्डधारी बेट्समेन हाशिम अमला है मूलत: गुजराती

By Shobhna Jain | Posted on 12th Mar 2015 | खेल
altimg
नई दिल्ली 22 फरवरी (सुनील,अनुपमा जैन,वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका के \'रिकार्डधारी\' बेट्समेन और भारत के साथ आज हुए मेच मे सुर्खियो मे रहे हाशिम अमला मूलत गुजरात से है उनके दादा गुजराती थे। व्यापार के सिलसिले में साउथ अफ्रीका गए और वहीं बस गए. एक तरह से देखा जाये तो अमला आज भारत के लिये \'लकी\' रहे. 53 रन पर उनसे शिखर धवन का एक कैच छूट गया था जिसके बाद शिखर 137 पर ही जा कर रूके वैसे शिखर का यह कैच बाद मे भी अमला ने ही लिया मूलत: भारत से संबंध रखने वाले हाशिम अमला का जन्म 31 मार्च, 1983 को डरबन में हुआ था। अमला के भाई अहमद अमला भी क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अमला से दो साल पहले डेब्यू किया था। वे पहले भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जो साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकट खेलते हैं।साउथ अफ्रीका क्रिकेट रिकॉर्ड की जब भी बात होती है तो हाशिम अमला का नाम सबसे पहले आता है। हाशिम अमला के नाम क्रिकेट के कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं। दरसल वे दनादन रिकार्ड खातेमे जमा करने वाले क्रिकेट खिलाड़ी है.उनमें वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने जैसे रिकॉर्ड भी हैं।वे पहले दक्षिण साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। एक कैलेंडर ईयर में वनडे और टेस्ट दोनों में 1000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज। यह कारनामा उन्होंने 2010 में किया था। वनडे में तीसरे विकेट के लिए साउथ अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड 238 रन की साझेदारी। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। वनडे में सबसे तेज मात्र 23 मैचों में 10 शतक लगाने वाले बल्लेबाज वनडे में सबसे तेज (40 इनिंग्स) 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज। वनडे में सबसे तेज (59 इनिंग्स) 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज। वनडे में सबसे तेज (81 इनिंग्स) 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज। पहले दक्षिण साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। एक कैलेंडर ईयर में वनडे और टेस्ट दोनों में 1000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज। यह कारनामा उन्होंने 2010 में किया था। वनडे में तीसरे विकेट के लिए साउथ अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड 238 रन की साझेदारी। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। वनडे में सबसे तेज मात्र 23 मैचों में 10 शतक लगाने वाले बल्लेबाज वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 5th Jul 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india