महिला वनडे क्रिकेट मे 19 वर्षीय दीप्ति शर्मा ने बनाया नया कीर्तमान

By Shobhna Jain | Posted on 16th May 2017 | खेल
altimg
नई दिल्ली 16 मई (वीएनआई) महिला वनडे क्रिकेट मे भारत की 19 वर्षीय दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 188 रनों की पारी खेल कर नया कीर्तिमान बनाया, दीप्ति ने भारतीय महिला खिलाड़ी का सबसे बड़ा निजी वनडे स्कोर बनाया, उन्होने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक की दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया. 19 वर्षीय दीप्ति ने ये करिश्मा दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही भारत, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे और मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका चतुष्कोणीय सिरीज़ में आयरलैंड के ख़िलाफ़ किया. महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम दर्ज़ है, जिन्होंने 1997 में डेनमार्क के ख़िलाफ़ 229 रन बनाए थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अगस्त 1997 को जन्मीं दीप्ति सहारनपुर की रहने वाली हैं. वह बाएं हाथ की बल्लेबाज़ हैं और दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाज़ी भी करती हैं.उन्होंने इससे पहले 18 वनडे मैचों में 26 विकेट भी लिए हैं. दीप्ति के व्यक्तिगत रिकॉर्ड के अलावा इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ.दीप्ति ने पूनम राउत के साथ पहली बार महिला क्रिकेट के इतिहास में 300 रनों की साझेदारी की. महिला क्रिकेट में ये पहला मौका था जब किसी जोड़ी ने 300 का आंकड़ा छुआ या पार किया. दीप्ति और पूनम राउत ने मिलकर 320 रन जोड़े, जिसकी बदौलत भारत ने आयरलैंड के सामने 50 ओवर में 359 रनों का लक्ष्य रखा. दीप्ति ने 160 गेंदों पर 188 रन बनाए, जिनमें 27 चौके और दो छक्के शामिल हैं, दीप्ति 12 रनों से दोहरा शतक लगाने से चूक गई. पूनम राउत ने 109 रनों की पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गईं. आयरलैंड की टीम ने जवाब में सिर्फ़ 109 रन बनाकर आउट हो गई और इस तरह भारतीय टीम ने 249 रनों से बड़े अंतर से जीत हासिल की. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 18 रन देकर चार विकेट लिए, तो शिखा पांडे ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए. इससे पूर्व इसी सिरीज़ में अपने 181वें विकेट के साथ भारत की झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनी थीं. गौरतलब है कि पुरुष वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम है. श्रीलंका की इस जोड़ी ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रन की साझेदारी करी थी.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india