इंदौर, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच आज होल्कर स्टेडियम पर खेला गया, भारत ने कप्तान धोनी के नाबाद अर्धशतक (92) और गेंदबाज़ो के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
इससे पहले भारतीय कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने इस मैच में तीन बदलाव कर रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और स्टुअर्ट बिन्नी की जगह अक्षर पटेल, हरभजन सिंह और मोहित शर्मा को शामिल किया है। वंही दक्षिण अफ्रीका टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवर में 247/9 रन बनाये। धोनी ने अर्धशतक (92), रहाणे ने अर्धशतक (51), धवन 23 और हरभजन ने 22 रन बनाये। भारतीय ने पहले पावरप्ले में 43/1 रन बना लिए थे। भारत के लिए अब तक सबसे सफल बल्लेबाज़ और पहले मैच में शतक बनाने वाले रोहित शर्मा को इस बार रबादा ने जमने का मौका नहीं दिया और 3 रन पर बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया।
पॉवरप्ले के बाद धवन और रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी को मोर्कल ने तोडा, धवन फिर से अपने धैर्य का इम्तिहान नहीं दे सके और 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही भट के लगातार विकटो के गिरने का सिलसिला चलता रहा और भारत का स्कोर 100 रन पहुचने तक उसकी आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी। कोहली भी इस बार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12 के योग पर रनआउट हो गए, रहाणे भी अर्धशतक पूरा करने के बाद 51 के योग पर इमरान ताहिर की गेंद को विकटो में जाने से नहीं रोक पाये और रैना को मोर्कल ने शून्य पर विकेट के पीछे आउट कर भारत की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी।
उसके बाद कप्तान धोनी का साथ निभाने आये अक्षर पटेल अपनी 13 रन की पारी में सिर्फ एक छक्के का जलवा दिखाकर स्टेन की रफ़्तार से एलबीडबल्यू हो गए और भुवनेश्वर कुमार भी कप्तान के साथ 41 रन की साझेदारी निभाने के बाद 14 के योग पर ताहिर का शिकार हो गए। अंतिम ओवरों में कप्तान धोनी और हरभजन के बीच 56 रन की साझेदारी ने भारत के स्कोर को सम्मानजनक तक पहुँचाने की कोशिश की, लेकिन स्टेन ने पहले हरभजन को 22 और उमेश यादव को 4 के योग पर अपना निशाना बना लिया था। अंत में कप्तान धोनी के नाबाद 92 रन की बदौलत भारत ने निर्धारित ओवर में 247/9 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 248 का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्टेन ने तीन विकेट, मोर्कल ने दो और ताहिर ने दो विकेट लिए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहले पॉवरप्ले में 56/2 रन बना लिए थे। अक्षर पटेल ने आमला को 7 रन पर स्टंप करवाकर पहली सफलता दिलाई, जल्द ही हरभजन ने भी डी कॉक को 34 पर आउट कर पवेलियन भेज दिया था। पॉवरप्ले के बाद तीसरे विकेट के लिए डुमिनी और डुप्लेसिस के बीच 82 रन की मज़बूत साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोडा और पहले डुमिनी को 36 पर एलबीडबल्यू और फिर डुप्लेसिस को 51 रन पर आउट कर भारत की उम्मीद जगा दी थी।
उसके बाद भुवनेश्वर ने मिलर को शून्य पर विकेट के पीछे और मोहित ने कप्तान डिविलियर्स को 19 रन पर आउट कर भारत की पकड़ को मज़बूत करने की कोशिश की। यादव ने भी स्टेन को 13 रन पर आउट कर सातवी सफलता दिलाई। उसके बाद हरभजन ने मैच के 40 वे ओवर में बेहारदीन को 18 रन पर आउट कर मैच का रुख भारत की जीत की तरफ मोड़ दिया था। अंत में भुवनेश्वर ने ताहिर को 9 और मोर्केल को 4 रन पर आउट कर 43.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की पारी 225 रन पर समाप्त कर दी। भारत की तरफ से भुवनेश्वर और अक्षर पटेल ने तीन - तीन विकेट लिए।