नई दिल्ली 7 जून (वीएनआई)स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने इतालवी क्लब यूवेंटुस को 3-1 से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस लीग जीत ली है,गत छह सालों में यह तीसरा मौका है जब बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग जीती है.
रविवार को बर्लिन में खेले गए फाइनल मुकाबले में बार्सिलोना के लिए इवान रेकिटिक, लुइस सुआरेज और नेमार ने गोल किए। युवेंतस की ओर से एकमात्र गोल अल्वारो मोराता ने किया, हालांकि यूवेंटुस ने मज़बूत चुनौती पेश की और यूवेंट्स के मशहूर गोलकीपर ग्यानलुगी बुफॉन ने कई बार गोल रोकने की कोशिश की लेकिन नेमार, सुआरेज़ और मेसी की तिकड़ी के आगे उसकी एक न चली. बार्सिलोना के कप्तान 35 साल के ज़ावी हर्नांडिस का बार्सिलोना के लिए ये आखिरी मैच था और उन्होंने शानदार विदाई मिली।
बर्लिन के ओलंपिक स्टेडियम में हुए मुकाबले में बार्सिलोना ने मैच के पांचवे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली और उसके बाद विरोधियों पर जमकर हमले किए। बार्सिलोना के लिए पहला गोल इवान रैकिटिक ने किया, हालांकि अल्वारो मोराटा ने पहले हाफ़ के बाद गोल कर स्कोर बराबर कर दिया,लेकिन 68वें मिनट में लुई सुआरेज़ ने और फिर मैच के आख़िर में नेमार ने गोल दाग दिया.
इसके साथ बार्सिलोना ने इस साल चैम्पियंस लीग, किंग्स कप और ला लीगा खिताब की शानदार तिकड़ी पूरी की। वह लगातार दो बार यह तिकड़ी पूरी करने में सफल रहा है, वो स्पेनिश लीग और कप पहले ही जीत चुका है.