अहमदाबाद, 05 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री श्रम मानधन पेंशन योजना लॉन्च किया। वित्त मंत्रालय ने इस योजना के लिए 500 करोड़ रु आवंटित किए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना का शुभारंभ कर 11,51,000 लाभार्थियों तक 13,58,31,918 रुपये की धनराशि सीधे पेंशन खातों में ट्रांसफर की। इस योजना के तहत फेरी लगा कर सामान बेचने वाले, रिक्शा-ठेला चलाने वाले, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 60 साल के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों में गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट सबसे ऊपर हैं। वहीं श्रम मंत्रालय के अनुसार 40 साल तक के कामगार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहीं 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद रजिस्टर्ड व्यक्ति को 3 हजार रुपए की पेंशन हर महीने मिलेगी। योजना में हर महीने 15 हजार रुपए कमाने वाले अंसगठित क्षेत्र के कामगार शामिल होंगे।
No comments found. Be a first comment here!