वाराणसी, 11 जुलाई (वीएनआई)।भारत के 'कैप्टेन कूल' महेंद्र सिंह धौनी ने सोआज वाराणसी में खुद को कूल (ठंडा) रखने का तरीका बताया।
कप्तान धौनी ने यहाँ दिल्ली पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में एकेडमी के बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह खेल और मैदान से ही खुद को कूल रखते हैं। खेल से ही एनर्जी (ऊर्जा) मिलती है और एनर्जी ही उन्हें कूल करती है। सवाल-जवाब के बाद धौनी ने खुले मैदान में बच्चों को दस मिनट का प्रेरक उद्बोधन भी दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल से दूर नहीं रखना चाहिए। उन्हें मैदान में जाने का पूरा समय देना चाहिए। 'बच्चे मैदान में पसीना बहाएंगे तो पढ़ाई में भी आगे जाएंगे।'
धौनी ने अभिभावकों से भी कहा, बच्चों को आगे बढ़ाना है तो उन्हें मैदान में भेजें। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। कैप्टन कूल को देखने के लिए सुबह से ही डीपीएस के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।