नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी मेसुत ओजिल द्वारा उठाए गए नस्लभेद के मुद्दे पर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने समर्थन करते हुए कहा कि इस किस्म के रवैये को किसी भी तरह से स्वीकारा नहीं जा सकता, वर्तमान से लेकर भविष्य में नस्लीय भेदभाव की कोई जगह नहीं है।
सानिया मिर्जा ने बीते सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ओजिल के फेसबुक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है। 'एक खिलाड़ी के तौर पर ये चीजें सुन सबसे निराशाजनक होता है। उससे भी ज्यादा एक इंसान के तौर पर ये सुनना दुखदायी है। आपकी एक बात बिलकुल ठीक है कि नस्लभेद किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता चाहे कोई भी परिस्थिति हो। अगर ये सब कुछ सही है तो बेहद दुखद है।'
गौरतलब है जर्मनी के स्टार फुटबॉलर मेसुत ओजिल की एक तस्वीर सामने आई जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना की जाने लगी। उस तस्वीर में वह तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ नजर आ रहे हैं। दो महीने पहले लंदन में हुई मुलाकात की इस तस्वीर में एर्डोग के साथ ओजिल और मैनचेस्टर युनाइटेड के इके गुंडोगन भी हैं। इस विवाद के बाद आर्सेनल के इस स्टार खिलाड़ी ने कई ट्वीट करने के बाद फुटबॉल को अलविदा कह दिया।
No comments found. Be a first comment here!