मुम्बई 18 मार्च (वीएनआई ) भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी प्रेमिका अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की अदाकारी से बेहद प्रभावित हैं है उन्होने पहली बार ट्विटर के ज़रिये अपने प्रेम का इज़हार किया . जवाब मे अनुष्का शर्मा मे कहा-\' शुक्रिया, मै बहुत खुश हूं\'
गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत द्वारा बांग्लादेश के ख़िलाफ क्वार्टर फाइनल का मैच से पहले विराट ने अनुष्का की् हाल ही मे रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘एनएच 10’ देखी और फ़िल्म देखने के बाद खुलकर व्यक्त की.
ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “‘एनएच 10’ देखकर स्तब्ध हूं. क्या शानदार फ़िल्म है. ख़ास तौर \'माय लव\' अनुष्का शर्मा की परफॉर्मेंस जबरदस्त है. मुझे उन पर गर्व है.”
हालांकि कुछ महीने पहले विराट ने अपने प्यार को संकेतों में ज़ाहिर ज़रूर किया था लेकिन अब पहली बार अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकारते हुए उन्होने अनुष्का को ‘माय लव’ कह कर पुकारा है.