पेरिस 8 जून (वीएनआई) विश्व के नौवें वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी 30 वर्षीय स्टानिस्लास वावरिंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक के कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का का सपना तोड़ दिया ्साथ ही वे फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम करने वाले पिछले 25 साल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए, इससे पूर्व 1990 में आंद्रेस गोमेज सबसे ्वरिष्ठ खिलाड़ी थे , स्टानिस्लास वावरिंका ्ने फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल वर्ग खिताब जीतने के लिये शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविक को करीब साढ़े तीन घंटे चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया,वावरिंका ने इतिहास रचते हुए अपना पहला फ्रेंच ओपन और कुल दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, गौरतलब है कि वावरिंका पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने में सफल रहे थे।
जोकोविच के कैरियर का यह 16वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था, उनकी फ्रेंच ओपन फाइनल में यह तीसरी हार है, इससे पहले 2012 और 2014 में भी उन्हें राफेल नडाल से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा जोकोविच की यह 2015 में 44 मैचों में तीसरी हार थी और इसके साथ ही लगातार 28 मैच जीतने का उनका सिलसिला भी टूट गया।