रियो डी जेनेरियो, 6 अगस्त (वीएनआई)| रियो ओलिंपिक में ओलम्पिक शूटिंग सेंटर में आयोजित 10 मीटर एअर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में भारत की अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पॉल आज इस स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। अपूर्वी को 411.6 अंकों के साथ 34वां और अयोनिका को 403.0 अंकों के साथ 51 निशानेबाजों के बीच 47वां स्थान मिला।
पहली बार ओलम्पिक में हिस्सा ले रहीं अयोनिका को तो पेनाल्टी भी देना पड़ा। उन्होंने पहले सीरीज में 102, दूसरी सीरीज में 104.5, तीसरी सीरीज में 102.5 और चौथी सीरीज में 94.0 अंक हासिल किए। आयोनिका ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत जीता था। दूसरी ओर, 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली अपूर्वी ने पहली सीरीज में 104.2, दूसरी सीरीज में 102.7, तीसरी सीरीज में 103.3 औ्र चौथी सीरीज में 101.4 अंक हासिल किए। वहीं चीन की ली डियू ने 420.7 अंकों के साथ नया ओलम्पिक रिकार्ड कायम किया।