प्योंगयोंग, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) पिछले एक हफ्ते में उत्तर कोरिया ने चौथी बार बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने शनिवार को समुद्र के पूर्वी तट की तरफ छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं और सिर्फ इस हफ्ते में उत्तर कोरिया ने चौथी बार मिसाइलें दागी हैं। वहीं, दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि, एक हफ्ते में उत्तर कोरिया ने चौथी बार प्रक्षेपण किया है, जिसे कोरियाई द्वीप के आसपास तनाव बढ़े हैं। वहीं, दक्षिण कोरियाई सेना के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा है कि, उत्तर कोरिया ने अपनी राजधानी प्योंगयोंग के उत्तर में स्थिति सुनन से दो शॉर्ट रेंज की मिसाइलें दागी हैं।
No comments found. Be a first comment here!