श्रीलंका ने पालेकेले टेस्ट में पलटा पासा, आस्ट्रेलिया को 106 रनों से दी मात

By Shobhna Jain | Posted on 30th Jul 2016 | खेल
altimg
कैंडी (श्रीलंका), 30 जुलाई (वीएनआई)| ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पालेकेले स्टेडियम में हुए मैच के पांचवें दिन आज श्रीलंका ने स्पिन गेंदबाजों के बल पर मैच का पासा पलटते हुए आईसीसी नंबर-1 टेस्ट टीम आस्ट्रेलिया को 106 रनों से मात दे दी। तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 की बढत हासिल की। आस्ट्रेलियाई टीम चौथी पारी में 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रनों पर ढेर हो गई। स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने चौथी पारी में पांच विकेट चटका आस्ट्रेलिया के मुंह से जीत खींच ली, हालांकि श्रीलंका की जीत के नायक दूसरी पारी में 176 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले कुशल मेंडिस रहे।पदार्पण मैच खेल रहे चाइनामैन लक्षण संदकान ने भी श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया और मैच में कुल सात विकेट चटकाए। दूसरी पारी में अपने चौथे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 83 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में हेराथ ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया। हेराथ ने कल के नाबाद बल्लेबाज एडम वोग्स (12) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर आस्ट्रेलिया को दिन का पहला और कुल चौथा झटका दिया। वह 96 रनों के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद मिशेल मार्श (25) ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (55) के साथ टीम का स्कोर 139 तक पहुंचाया। मार्श को भी हेराथ ने पवेलियन की राह दिखाई। मार्श के बाद खाते में एक रन ही जुड़ा था कि हेराथ ने स्मिथ को पगबाधा कर मेहमानों की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्मिथ हेराथ का चौथा शिकार बने। इसके बाद मेहमानों ने अपने अंतिम चार विकेट महज 21 रनों पर गंवा दिए और मैच श्रीलंका के नाम कर दिया। अंतिम विकेट भी हेराथ ने अपने नाम किया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में महज 117 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जवाब में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 203 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी। मेजबानों ने अपनी दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुशल मेंडिस के 176 रनों की बदौलत 353 रन बनाए और आस्ट्रेलिया के सामने 268 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे आस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। गौरतलब है कि श्रीलंका की आस्ट्रेलिया पर टेस्ट क्रिकेट में मात्र दूसरी जीत है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

TEST
Posted on 7th Jun 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india