बेंगलुरू, 24 जुलाई (वीएनआई)। ओलम्पिक खेलों-2016 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज सुबह मेड्रिड के लिए रवाना हो गई, जहां वे स्पेन के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलेंगे और उसके बाद रियो डी जेनेरियो को रवाना होंगे।
मेड्रिड रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान पी. आर. श्रीजेश ने कहा ओलम्पिक से पहले हमें जैसा समर्थन मिला है, वह दिल को छूने वाली है। इससे हमें बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, "उम्मीद है मेड्रिड में हमें अच्छा अभ्यास करने को मिलेगा। मेड्रिड से ही हम 29 जुलाई को रियो के लिए रवाना होंगे। टीम के सभी खिलाड़ी पूरे उत्साह में हैं, उनकी तैयारी पूरी है और वे ओलम्पिक में खेलने को बेताब हैं। मेड्रिड रवाना होने से पहले भारतीय टीम ने यहां 10 दिन तक चले शिविर में कड़ा अभ्यास किया है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच रोएलांट ओल्टमैंस ने कहा भारतीय टीम बेताब है और हर चुनौती के लिए तैयार है। ओलम्पिक से पहले तैयारी के दौरान हमने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए। वे प्रदर्शन हमारी टीम की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ योग्यता को दर्शाते हैं। अब हमारी कोशिश यह साबित करने की होगी कि बीती उपलब्धियां हमें सिर्फ सौभाग्य से नहीं मिली हैं। ओल्टमैंस ने कहा, "हमें अभी यह साबित करने की जरूरत है कि ओलम्पिक के हर मैच में हम उस प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं। ब्राजील में हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देना हमारे लिए असली चुनौती होगी। अगर हम ऐसा करने में सफल रहे तो हमारे पदक जीतने की संभावनाएं प्रबल होंगी।