नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (वीएनआई)| बीसीसीआई की हाल ही में गठित सीनियर चयन समिति ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम में रैना की वापसी हुई है, जबकि आश्विन, जडेजा और शमी को आराम दिया गया है।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के नेतृत्व में पहली बार चुनी गई भारतीय टीम में बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना की टीम में वापसी हुई है। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद समी को आराम दिया गया है। मंदीप सिंह, केदार जाधव को भी टीम में जगह मिली है। पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 16 अक्टूबर को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, जयंत यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, अमित मिश्रा, धवल कुलकर्णी, केदार जाधव, मंदीप सिंह।