भारतीय तीरंदाज़ अतानू रियो ओलम्पिक में संघर्ष कर हारे

By Shobhna Jain | Posted on 12th Aug 2016 | खेल
altimg
रियो डी जनेरियो, 12 अगस्त (वीएनआई)| रियो ओलम्पिक के सातवें दिन आज हुई पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के 1/8 एलिमिनेशन दौर में भारत के तीरंदाज अतानू दास कोरिया के स्यंग्यून से हार कर बाहर हो गए हैं। कोरियाई खिलाड़ी ने अतानू दास को रोमांचक मुकाबले में 6-4 से मात दी। कोरिया के खिलाड़ी ने पहली सीरीज में भारतीय खिलाड़ी को 30-28 से मात दी। दूसरी सीरीज में दास ने बेहतरीन वापसी को और तीनों शॉट पर पूर्ण अंक हासिल करते हुए ली को 30-28 से हराया। तीसरी सीरीज में भी अतानू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों तीरंदाज 27-27 से बराबरी पर रहे। चौथी सीरीज में दास कड़े मुकाबले में 27-28 से हार गए और ली से 3-5 से पिछड़ गए। अगले दौर में प्रवेश करने के लिए अतानू को आखिरी सीरीज में जीत हासिल करना जरूरी थी, लेकिन पांचवीं सीरीज भी 28-28 से बराबरी पर छूटी और अतानू 4-6 से मैच गंवा बैठे। अतानू की हार के साथ ही रियो ओलम्पिक में भारतीय तीरंदाजी दल का अभियान भी समाप्त हो गया।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 8th Nov 2022
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india