तिरुवनंतपुरम, 01 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय टीम में दीवार के नाम से मशहूर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को आज आधिकारिक रूप से 'आईसीसी हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया।
तिरुवनंतपुरम में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच की शुरुआत से पहले राहुल द्रविड़ को हॉल ऑफ फेम में जगह मिली। उन्हें दिग्गज भारतीय कप्तान सुनील गावसकर ने कैप सौंपी। बीसीसीआई ने इस छोटी सी सेरिमनी का विडियो पोस्ट किया। इससे पहले आईसीसी द्वारा जुलाई में जारी विज्ञप्ति में राहुल द्रविड़ ने कहा था, आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जगह बना पाना वकाई गर्व की बात है। द्रविड़ फिलहाल भारत A और अंडर-19 टीम के कोच हैं।
गौरतलब है आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले द्रविड़ पांचवें भारतीय हैं, उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, सुनील गावसकर और कपिल देव को 2009 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वहीं अनिल कुंबले को 2015 में इसमें शामिल किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!