मुंबई, 20 अप्रैल (वीएनआई)। आईपीएल के नौवें संस्करण में आज वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में मुंबई इंडियन्स ने रोहित के शानदार अर्धशतक (62) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हराया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में हेड (37) और कप्तान विराट कोहली (33) की बदौलत सात विकेट के नुकासन पर 170 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियन्स ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से रोहित (62), पोलार्ड (40) और रायडू ने (31) रन बनाए। रोहित को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चैलेंजर्स की तरफ से इक़बाल अब्दुल्लाह ने (3/40) विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर की शुरुआत अच्छी रही। क्रिस गेल की जगह टीम में शामिल किए गए के.एल. राहुल (23) ने कप्तान विराट कोहली (33) के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 32 रन जोड़े। राहुल ने मिशेल मैक्लेघन द्वारा फेंके गए चौथे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर दो लगातार छक्के लगाए। इसके बाद चौथी गेंद पर एक चौका जड़ा। अगली ही गेंद पर वह स्लिप में हरभजन सिंह को कैच थमा बैठे।
इसके बाद आए डिविलियर्स (29) ने कोहली का साथ देते हुए रन गति को बनाए रखा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। कुणाल पंड्या ने 91 के कुल स्कोर पर कोहली को टिम साउदी के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा। कोहली के जाने के बाद टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि डिविलियर्स भी कुणाल का शिकार हो गए। शेन वाटसन (5) भी कुछ खास नहीं कर पाए और 99 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का पहला शिकार बने।
इसके बाद युवा सरफराज खान (28) और ट्रेविस हेड (37) ने मिलकर टीम के लिए तेजी से रन बटोरे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों में 63 रन जोड़े। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर हेड रन आउट हुए। हेड की जगह आए स्टुअर्ट बिन्नी (1) ने सरफराज को एक रन लेकर स्ट्राइक दी। सरफराज, बुमराह को सीमारेखा के पार भेजने की कोशिश में कुणाल के हाथों लपके गए। सरफराज के जाने के बाद बिन्नी भी अगली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। केन रिचर्डसन ने एक रन लेकर टीम को 170 के स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की तरफ से बुमराह ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा कुणाल ने दो और मैक्लेघन ने एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।