मोहाली, 27 अप्रैल, (वीएनआई) आईपीएल 8 में आज किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 27 वें मुक़ाबले मे सनराइजर्स हैदराबाद ने वार्नर के अर्धशतक 58 और बोल्ट 3/19 की धारदार गेंदबाज़ी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को 20 रन से हराया ।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बेली ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ने किंग्स इलेवन के गेंदबाज़ो के सामने 20 ओवर में 150/6 रन बनाये ।सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान वार्नर ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी और हेनरिक्स ने 30 रन की शानदार पारी खेली, इसके आलावा आलावा ओझा (28) और अंत में आशीष रेड्डी ने अंतिम ओवर में दो लगातर छक्के लगाकर २२ रन की पारी खेल टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया था। कप्तान वार्नर ने अपनी 58 रन की अर्धशतकीय पारी में 41 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाया।। बैंगलोर की तरफ से अक्षर पटेल ने 2/25, जॉनसन ने 2/39, विकेट लिया।
जवाब में किंग्स इलेवन की टीम जीत के लिए मिले 151 रन के लक्ष्य के आगे शुरू से ही संघर्ष करती नज़र आई, किंग्स इलेवन की तरफ से अकेले रिद्धिमान साहा ही संगर्ष करते नज़र आए उन्होंने ने 42 रन का सबसे ज्यादा योगदान दिया । कप्तान बेली भी २२ रन से ज्यादा टीम के लिए कुछ खास कर नहीं सके और बाकी मिलर भी 17 रन के आगे सनराइजर्स के गेंदबाज़ो के आगे टिक नहीं सके और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 130/9 रन ही बना सकी। पंजाब को उसके घर में ही सनराइजर्स ने 20 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज़ की। हैदराबाद की तरफ से बोल्ट ने 3/19, भुवनेश्वर कुमार ने 2/23, विकेट लिया।