पुणे, 10 अप्रैल, (वीएनआई) आईपीएल 8 में आज राजस्थान रॉयल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच पुणे में खेले जा रहे टूर्नामेंट के तीसरे मुक़ाबले मे राजस्थान ने फॉकनेर के 46, स्मिथ के 33 और दीपक हुड्डा के 30 रन की बदौलत पंजाब को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया।
इससे पहले पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान रॉयल ने ख़राब शरुवात करते हुए पहले पॉवरप्ले 6 ओवर में 35/3 रन बना लिए थे। राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने संजू सेमसन को 5 रन पर एलबीडबल्यू आउट कर पहली सफलता दिलाई, फिर अनुरीत सिंह ने रहाणे को शून्य पर विकेट के पीछे आउट किया और अक्षर पटेल ने भी अपनी फिरकी में नायर को उलझा कर 8 रन पर गिल्लियाँ उड़ा दी।
पावरप्ले के बाद स्मिथ और बिन्नी के बीच 38 रन की साझेदारी को जॉनसन ने तोड़ा, पहले स्मिथ को 33 पर और बिन्नी को 13 पर आउट कर टीम को पांचवी सफलता दिलाई। उसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे दीपक हुड्डा ने 14 वे ओवर में दो छक्के लगाकर राजस्थान का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था। अंत में दीपक हुड्डा के 30 और फॉकनेर के 46 रन की बदौलत राजस्थान ने निर्धारित ओवर में 162/7 रन बनाकर पंजाब को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया। पंजाब की तरफ से अनुरीत सिंह ने 3/23 और जॉनसन ने 2/34 विकेट लिया।