विशाखापट्नम, 18 अप्रैल, (वीएनआई) आईपीएल 8 में आज दिल्ली डेयरडेविल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्नम में खेले गए टूर्नामेंट के 13 वें मुक़ाबले मे दिल्ली ने कप्तान डुमिनी हरफनमौला के 54 रन और 4/17 की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की।
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल के कप्तान जेपी डुमिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । दिल्ली डेयरडेविल ने सधी शुरुवात करते हुए पहले पॉवरप्ले 6 ओवर में 40/1 रन बना लिए थे। पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मयंक को 1 रन पर पवेलियन भेज पहली सफलता दिलाई।
पावरप्ले के बाद कप्तान डुमिनी और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट लिए 78 रन की साझेदारी निभाई, लेकिन प्रवीण कुमार श्रेयस अय्यर 60 रन पर आउट कर दूसरी सफलता दिलाई, इसी बीच अय्यर ने 32 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उसके बाद डुमिनी ने युवराज के साथ मिलकर 13 ओवर टीम का स्कोर 100 के पर पहुंचा दिया था। तीसरे विकेट के लिए डुमिनी और युवराज के बीच हुई 39 रन की साझेदारी को स्टेन ने तोडा और डुमिनी 5 चुके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाने के बाद बोल्ड आउट हुए, उसके बाद युवराज भीअगली ही गेंद पर मात्र 9 रन का योगदान देने के बाद आशीष रेड्डी की गेंद में सीमारेखा पर लपके गए। अंत में मैथुय 15 और जाधव की 19 रन की पारी की बदौलत दिल्ली ने निर्धारित ओवर में 167/4 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद की तरफ से प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, डेल स्टेन अरु आशीष रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने मज़बूत शुरुवात करते हुए पावरप्ले 6 ओवर में 50/0 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद पारी के 7 वे ओवर में डुमिनी ने पहले विकेट के लिए धवन और वार्नर के बीच 50 रन की साझेदारी को तोडा और पहले धवन को 18 रन पर बोल्ड किया फिर वार्नर को 28 रन पर खुद कैच आउटकर दो लगातर झटके दे दिए थे।
उसके बाद तीसरे विकेट के लिए लोकेश राहुल और बोपारा के बीच हुई 38 रन की साझेदारी को मेथुय ने तोडा और राहुल 24 रन पर पवेलियन भेज तीसरी सफलता दिलाई, उसके बाद नमन ओझा भी 12 रन बनाकर इमरान का शिकार बने। आखिरी ओवर में डुमिनी ने एक बार फिर पहले बोपारा को 41 और फिर मॉर्गन की 1 रन पर गिल्लियां उड़ाकर हैदराबाद की सारी उम्मीदों पर विराम लगा दिया था। अंत में करण शर्मा 19 और आशीष रेड्डी के 15 रन ने उम्मीद फिर से जरूर जगाई मगर मयंक की सीमारेखा पर फील्डिंग ने दिल्ली की हार को बचा लिया और हैदराबाद सिर्फ 163/8 रन ही बना सकी और दिल्ली ने हैदराबाद को ४ रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। दिल्ली की तरफ से डुमिनी ने 4/17 विकेट लिया।