नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 21 जुलाई (वीएनआई)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर आज से शुरू हो रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुक़ाबले में टॉस भारत ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
युवा कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर लगातार तीसरी सीरीज जीतने का प्रयास करेगी। इससे पहले भारत ने 2006 और 2011 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था और दोनों बार श्रृंखला में जीत हासिल की थी। भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अनिल कुम्बले का यह पहला दौरा है। कुम्बले ने कई दौरों पर भारत को जीत दिलाई है लेकिन यह दौरा उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है क्योकि उन्हें एक कोच के तौर पर खुद को साबित करना है।
टीमें : भारत : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रिद्धिमान साहा, आर.अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद समी, उमेश यादव।
वेस्ट इंडीज : क्रेग ब्राथवेट, राजेद्र चंद्रिका, डारेन ब्रावो, मार्लन सैमुएल्स, जर्मेन ब्लैकवुड, रास्टन चेज, शेन डॉरिच, कार्लोस ब्राथवेट, जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, शेनन गाब्रिएल।