इंदौर, 10 अक्टूबर (वीएनआई)| भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 18/0 रन बना लिए हैं।
भारत ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 299 रनों पर ही ढेर कर दिया था और उसे फॉलोऑन न देकर अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया था। इसी के साथ भारत ने मेहमानों पर 276 रनों की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 11 और चेतेश्वर पुजारा एक रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (6) को चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा।
इससे पहले भारत ने रविचन्द्रन अश्विन (6 विकेट) और रविन्द्र जडेजा (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत किवी टीम को 299 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया। न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल (72) और टॉम लाथम ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा जिमी नीशम (71) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक सके, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला और पूरी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।