कोलोंबो , 31 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका ने भारत के 386 रन के जवाब दिन का खेल ख़त्म होने तक 67/3 रन बनाये। भारत के पास अभी भी दूसरी पारी के आधार पर 319 रन की बढ़त प्राप्त है।
श्रीलंका ने भारत के 386 रन के जवाब में चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक 67/3 रन बनाये। मेथुज 22 रन और सिल्वा 24 रन बनाकर खेल रहे है।
इससे पहले भारतीय टीम अपने तीसरे दिन के स्कोर 22/3 से आगे खेलते हुए चौथे दिन दूसरी पारी में 274 रन बनाकर सिमटी। भारत के लिए दूसरी पारी में आश्विन (58) और रोहित (50) ने शानदार अर्धशतक लगाया। भारत ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाये थे, जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 201 रन बनाये।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 37 ओवर में 132/5 रन बनाये। भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा ही था कि विराट कोहली को 21 रन पर नुवान प्रदीप ने आउट कर दिन कि पहली सफलता दिलाई। उसके बाद रोहित शर्मा और बिन्नी के बीच 5 वे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी को प्रसाद ने तोडा और रोहित शर्मा 72 गेंद में अपना अर्धशतक बनाने के बाद 50 रन पर पवेलियन लौटे।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने 67.2 ओवर में 234/8 रन बनाये। भोजनकाल के बाद भारतीय टीम ने अपनी बढ़त 250 के पार पहुंचाई ही थी कि, प्रसाद ने एक बार फिर अपनी गेंद से वार करते हुए बिन्नी को अपना अर्धशतक बनाने का मौका नहीं दिया और 49 रन पर आउट कर भारत को छठा झटका दिया। नमन ओझा भी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और हेराथ ने 35 के पर उन्हें अपना शिकार बनाया । उसके बाद अमित मिश्रा और आश्विन के बीच 55 रन कि साझेदारी ने भारत कि बढ़त 350 के करीब पहुंचा दी थी, लेकिन मिश्रा 39 के योग पर रन हो गए और इसकी साथ अंपायर ने दूसरे सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी ।
भारतीय टीम ने चायकाल के बाद आश्विन के 76 गेंद में पांचवा अर्धशतक लगाने के साथ ही दूसरी पारी में बढ़त 375 के पार पहुंचा दी थी, लेकिन इसी बीच उमेश यादव को 5 रन पर प्रदीप ने आउट कर नौवा झटका दिया। उसके बाद प्रदीप ने आश्विन को 58 रन पर आउट कर भारत की दूसरी पारी 274 रन पर समाप्त की। श्रीलंका की तरफ से प्रदीप और प्रसाद ने चार-चार विकेट लिए।
जवाब में 386 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुवात बेहद ख़राब रही उसके शुरुवाती तीन विकेट मात्र 21 रन पर ही पवेलियन लौट गए। इशांत शर्मा ने थरंगा को शून्य पर आउट कर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी में सेंध लगाई। फिर उमेश यादव ने पहले करुणारत्ने को शून्य पर और इशांत ने चांडीमल को 18 रन पर आउट कर पानी आपसी तकरार पर विराम लगाया। उसके बाद कप्तान मेथुज ने सिल्वा के साथ मिलकर श्रीलंकाई पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 67/3 पहुंचा दिया था। भारत की तरफ से ईशांत ने दो और यादव को एक विकेट मिला।