कोलोंबो , 29 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आज दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने पुजारा के अर्धशतक की बदौलत 119/4 रन बना लिए है।
भारत ने पहले दिन के स्कोर 50/2 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के पहले सत्र लंच तक 119/4 रन बनाये। चेतेश्वर पुजारा 55 और बिन्नी 0 रन बनाकर खेल रहे है।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 45.5 ओवर में 119/4 रन बनाये। पहला दिन बारिश से प्रभावित होने के बाद आज भारतीय टीम के लिए शुरुआत ठीक नहीं रही, कप्तान विराट कोहली अपने कल के स्कोर में सिर्फ 4 रन जोड़कर 18 के योग पर मेथुज का शिकार बने। उसके बाद रोहित शर्मा और पुजारा के बीच 55 रन की अर्धशतकीय साझेदारी को धमिका प्रसाद ने तोडा और रोहित को 26 रन पर पवेलियन भेजा। इसी बीच पुजारा ने 127 गेंद में अपने जीवन का सातवां अर्धशतक लगाया।