नई दिल्ली, 13 नवंबर, (वीएनआई) देश की सर्वोच्च अदालत आज कई अहम मामलों पर अपना फैसला सुना सकती है। जिसमे सीजेआई ऑफिस के आरटीआई के तहत आने, कर्नाटक के 17 अयोग्य विधायकों का मामला और फाइनेंस एक्ट 2017 की वैद्यता अहम हैं।
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ आज दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय को आरटीआई के तहत लाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका अपना फैसला सुनाएगी। कोर्ट इस मामले पर अपना फैसला दोपहर दो बजे सुना सकती है। वहीं पांच जजों की बेंच में जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एनवी रमना, डीवाई चंद्रचूड़, दीपक गुप्ता और संजीव खन्ना शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट इसके अलावा दो अन्य मामलों पर भी अपना फैसला सुना सकती है। जिसमे कर्नाटक के 17 विधायकों निलंबन और फाइनेंस एक्ट 2017 की संवैधानिक वैद्यता पर कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। चार अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
No comments found. Be a first comment here!