कोलोंबो , 21 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का श्रीलंका ने सिल्वा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 140/3 रन बना लिए है। पहली पारी के आधार पर श्रीलंका अभी भी 253 रन पीछे है।
श्रीलंका ने भारत की पहली पारी 393 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 140/3 रन बनाये। थिरिमाने 28 और मेथुय 19 रन बनाकर खेल रहे है।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 111 ओवर में 386/8 रन बनाये। भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर में 2 रन ही जोड़े थे कि कप्तान मेथुय ने आश्विन को 2 रन पर आउट कर दिन की पहली सफलता दिलाई। उसके बाद साहा ने मिश्रा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया ही था कि मिश्रा भी 24 रन का योगदान देकर चमीरा का शिकार बने। साहा ने पहले सत्र लंच तक 106 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
भोजनकाल के बाद भारत के स्कोर में एक भी रन नहीं जुड़ा था तभी रंगना हेराथ की फिरकी साहा फंस गए और 56 के योग पर पवेलियन लौट गए। फिर हेराथ ने इशांत को 2 रन पर आउट कर भारत की पहली पारी को समाप्त कर दिया । श्रीलंका की तरफ से हेराथ ने चार विकेट लिए, जबकि प्रसाद, मेथुय और चमीरा ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में श्रीलंका ने दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक 21 ओवर में 65/1 रन बना लिए थे। पारी की शुरआत करने आये करुणारत्ने को उमेश यादव ने मात्र 1 रन पर एलबीडबल्यू आउट कर पहली सफलता दिलाई। उसके बाद अपना विदाई टेस्ट खेल रहे संगकारा ने सिल्वा के साथ मिलकर चायकाल तक 64 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभते हुए श्रीलंकाई पारी को संभाला।
दिन के आखिरी सत्र में चायकाल के बाद संगकारा और सिल्वा के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी को आश्विन ने तोडा और विदाई टेस्ट की पहली पारी में संगकारा मात्र 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उसके बाद कौशल सिल्वा भी 92 गेंद में अपना अर्धशतक बनाने के बाद 51 के योग पर अमित मिश्रा का शिकार बने। दिन का खेल ख़त्म होने तक कप्तान मेथुय और थिरिमाने ने नाबाद लौटकर कोई और विकेट नहीं गिरने नहीं दिया। भारत की तरफ से आश्विन, उमेश और मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।