मोहाली (पंजाब), 6 नवंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर खेला जा रहा है, दूसरे दिन के पहले सत्र लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 127/5 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत से 74 रन पीछे है।
इससे पहले भारत ने पहले दिन अपनी पहली पारी में 201 रन बनाये, मुरली विजय 75 और जडेजा ने 38 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले दिन के स्कोर 28/2 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के पहले सत्र लंच तक 127/5 रन बनाये। डिविलियर्स 26 और फिलेंडर 2 रन बनाकर खेल रहे है।
पहले सत्र लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने 49 ओवर में 127/5 रन बनाये। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एल्गर और आमला ने कल के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए तीसरे विकेट की साझेदारी के लिए संभलते हुए मज़बूती देने की कोशिश की, लेकिन आश्विन ने दोनों के बीच 76 रन की साझेदारी को तोड़ दिया और एल्गर को 37 के योग पर आउट कर दिन की पहली सफलता दिलाई। टीम का स्कोर 100 रन पहुँचने के साथ ही जडेजा की गेंद पर डिविलियर्स नो बॉल पर दूसरी बार जीवनदान लेने में कामयाब तो रहे, लेकिन आश्विन ने पहले आमला को 43 पर स्टंप और डी विलास को 1 रन पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन भेज दी।