डी विलियर्स की \'सुनामी\' और ताहिर के \'तूफान\' ने ढाया वेस्ट इंडीज़ पर कहर

By Shobhna Jain | Posted on 12th Mar 2015 | खेल
altimg
सिडनी 27 फरवरी (वीएनआई) सिडनी में खेला गया वर्ल्ड कप के 19वें मुकाबले मे दक्षिण अफ्रीका के 31 वर्षीय कप्‍तान ए बी डी विलियर्स की \'सुनामी\' और 35 वर्षीय फिरकी गेंदबाज़ मोहम्मद इमरान ताहिर के \'तूफान\' ने वेस्ट इंडीज़ पर कहर ढा दिया, डी विलियर्स की 66 गेंदो पर नाबाद 162 रनों की धमाकेदार पारी के आगे एकतरफा हो गया और भारत के हाथों पिछले मैच में मिली करारी शिकस्त को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर टूर्नामेंट में वापसी कर ली। डी विलियर्स ने सिर्फ़ 52 गेंदों पर शतक ठोंक दिया, विश्व कप क्रिकेट का यह दूसरा सबसे तेज़ शतक है.विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकार्ड आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने नाम है जिन्होंने 2011 विश्व कप में बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंद में सैकड़ा पूरा किया था पूल बी के मैच में डी वीलियर्स ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलते हुए यह कीर्तिमान कायम किया है. डीविलियर्स के तूफानी शतक की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज़ के सामने 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन इस पारी की सबसे बड़ी खासियत डीविलियर्स की रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज़ी रही । विश्व कप में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकार्ड भारत के नाम है जिसने 2007 में त्रिनिदाद में बरमुडा के खिलाफ पांच विकेट पर 413 रन बनाए थे। भारत ने इसी मैच में 257 रन से जीत दर्ज की थी। एक दिवसीय क्रिकेट में यह डीविलियर्स का 20वां शतक है.बतौर कप्तान 15वां खिलाड़ी बना जिसने 3000 रन बनाए,एबी डीविलियर्स वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 बार वर्ल्डकप में खेले हैं और उन्होनें तीनों बार शतक लगाया है,डीविलियर्स ने आज सबसे तेज़ 150 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, इससे पहले जयासूर्या के नाम सबसे तेज़ 150 रनों का रिकॉर्ड शुमार था. कप्तान एबी डिविलियर्स के विश्व कप इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक के बाद इमरान ताहिर के फिरकी के जादू की वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की जो विश्व कप इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। वेस्ट इंडीज की टीम ताहिर (45 रन देकर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 33.1 ओवर में 151 रन पर ही ढेर हो गई। डिविलियर्स और ताहिर दोनों ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया दक्षिण अफ्रीका की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि वेस्टइंडीज की चार मैचों में दूसरी हार है। दोनों ही टीमों के अब चार-चार अंक हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india