मुंबई, 16 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स, किसी को भी जांच की अनुमति नहीं है।
राहुल गांधी ने दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क के ईवीएम के बयान को आधार बनाकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एलन मस्क की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक अखबार का हवाला देकर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।
गौरतलब है एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव ईवीएम से नहीं कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इसे हैक किया जा सकता है।
No comments found. Be a first comment here!