योगी आदित्यनाथ ने कहा सुशासन को और मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी

By Shobhna Jain | Posted on 24th Mar 2022 | राजनीति
altimg

लखनऊ, 24 मार्च, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद लखनऊ में आज योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री दूसरी बार सीएम बनने जा रहा है। पीएम की अगुवाई में यूपी में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि जब पहली बार मुख्यमंत्री चुना गया तब पीएम मोदी और पार्टी ने मेरा सहयोग किया। प्रधानमंत्री मोदी और तब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना मंत्र दिया था। इसका परिणाम इस चुनाव में देखने को मिला। उन्होंने कहा, यूपी में निवेश हुआ और यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा। बिना भेदभाव के हमने काम किया। एक सांसद के तौर पर काम किया था लेकिन प्रशासनिक अनुभव नहीं था। लेकिन समय के साथ हमने इसको सिखा है। हमने सुशाशन को लागू करने का काम किया है। योगी ने कहा कि जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। पहली बार लगा कि उत्तर प्रदेश दंगामुक्त हो सकता है। पहले घोटाले हुआ करते थे। लेकिन आज हर गरीब को इसका लाभ मिला है। और तमाम दुष्प्रचार के बाद जनता ने अपना जनादेश दिया है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india