मुंबई,, 23 जुलाई, (वीएनआई) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम हो रही है।
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए साक्षात्कार में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को भी निशाने पर लिया। उद्धव ठाकरे ने साक्षात्कार में कहा है कि बीते चार साल से हिन्दुत्व की जो परिभाषा गढ़ने की कोशिश की जा रही है, वो उससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि गायों को बचाने की होड़ मची है लेकिन महिलाएं असुरक्षित हो गई हैं। हम गौ माता को बचा लेंगे लेकिन मेरी माता का क्या होगा। ठाकरे ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा इस सरकार के एजेंडे में ही नहीं है।
उद्धव ठाकर ने आगे कहा कि मैं मोदी के सपनों के लिए नहीं आम इंसान के सपनों के लिए लड़ रहा हूं। हम किसी एक के नहीं बल्कि भारतीय जनता के दोस्त हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना के वोटिंग से दूर रहने पर उद्धव ने कहा क जब हम सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे थे तब कोई हमारे साथ नहीं आया था। एक सवाल के जवाब में उद्धव ने भाजपा की ओर इशार करते हुए सख्त लहजे में कहा कि कि मैं शिकार करूंगा लेकिन उसके लिए उन्हें बंदूक की जरूरत नहीं होगी।
No comments found. Be a first comment here!