पटना, 29 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से लापता राजद नेता तेजस्वी यादव आखिरकार लौट आए हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वह अपना इलाज करा रहे थे।
तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, 'दोस्तो, पिछले कुछ सप्ताह के दौरान मैं इलाज से गुजर रहा था। फिर भी राजनीतिक विरोधियों के साथ- साथ मीडिया के एक समूह द्वारा मुझे लेकर बनाई गई मसालेदार कहानियों को देखकर मैं खुश हूं। एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, 'हम उन लोगों के प्रति जवाबदेह हैं, जो हममें एक समाजवादी-धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प की तलाश में हैं। मैं उन सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम यहां हैं और हमेशा उनके साथ हैं। हाल के घटनाक्रम ने मुझे एक अलग तरीके से चीजों का अध्ययन, छानबीन, विश्लेषण और मूल्यांकन करने में मदद की है।
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने चमकी बुखार से प्रभावित बच्चों को लेकर कहा, 'मैं लगातार इस हालात से रूबरू हो रहा था। मैंंने अपने नेताओं से कहा कि पीड़ित परिवारों से मिलिए और उन्हें जो भी मदद की जरूरत है, उसे पूरा कीजिए। मेरे बिहार, मैं आपके साथ हूं और मेरी पार्टी का इतिहार रहा है कि हम सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति हमेशा ही समर्पित रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के बाद से ही लापता तेजस्वी को लेकर तरह- तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। उन अटकलों पर तेजस्वी ने ट्विटर पर अपने बारे में जानकारी देकर विराम लगा दिया है।
No comments found. Be a first comment here!