नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए 11 सदस्यों की एक सालाहकार समूह का गठन किया।
इस महामारी में मोदी सरकार को कांग्रेस पार्टी ने पूरा साथ देने लिए लॉकडाउन के बीच मंथन करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 पार्टी सदस्यों के एक सलाहकार समूह का गठन किया। इस टीम में राहुल गांधी और पी चिदंबरम को भी शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि यह समय राजनीतिक लड़ाई का नहीं, कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ने का है। वहीँ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में देशवासियों से कहा था कि उनकी पार्टी इस संकट की घड़ी में सरकार का पूरा सहयोग करेगी।
No comments found. Be a first comment here!