नई दिल्ली, 04 अप्रैल, (वीएनआई) भाजपा नेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गाँधी के केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर हमला बोला है।
स्मृति इरानी ने वायनाड के लोगों को सावधान करते हुए राहुल पर अमेठी में कोई विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा 15 साल उन्होंने अमेठी के लोगों की मदद से पावर का मजा लिया और अब वह कहीं और से नामांकन करने जा रहे हैं। यह अमेठी के लोगों का अपमान है और इसे यहां के लोग सहन नहीं करेंगे। वह आज से दो दिन के अमेठी दौरे पर पहुंची हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी आज वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी इस बार उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल को वायनाड में भाजपा समर्थित तुषार वेल्लापल्ली और अमेठी में स्मृति इरानी से टक्कर मिलने वाली है।
No comments found. Be a first comment here!