नई दिल्ली, 30 अप्रैल, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा। इस मामले का अगली सुनवाई 2 मई को होगी।
जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने इस मामले की करते हुए सुष्मिता देव की याचिका 2 मई तक के लिए स्थगित कर दी। न्यायलय ने कहा कि याचिका कर्ता को इस संबंध में चुनाव आयोग के फैसले का इंतजार कर लेना चाहिए। गौरतलब है कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि कोर्ट चुनाव आयोग को जल्द से जल्द यह निर्देश दे कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दर्ज कराई गई शिकायत पर आयोग कार्रवाई करे।
No comments found. Be a first comment here!