नई दिल्ली, 01 मई, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना के प्रधानमंत्री मोदी से देशभर में बुर्का पहनने पर पाबंदी लगाने की मांग पर तीखी टिप्पणी की है।
रामदास अठावले ने कहा कि हर महिला जो बुर्का पहनती है वह आतंकवादी नहीं होती है। अगर वह आतंकवादी हैं तो उनका बुर्का हटवाना चाहिए। बुर्का पहनना एक परंपरा है और उन्हें यह पहनने का पूरा अधिकार है। भारत में बुर्का पहनने पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए। वहीं भाजपा ने भी शिवसेना की मांग का विरोध करते हुए कहा कि भारत में बुर्के पर पाबंदी की कोई जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा है कि जैसे श्रीलंका में बुर्के पर पाबंदी लगा दी गई है उसी तरह से भारत में भी बुर्का पहनने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा देनी चाहिए। वहीं शिवसेना ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी एक पत्र लिखा है जिसमे तीन तलाक के साथ बुर्के पर भी पाबंदी की मांग की गई है।
No comments found. Be a first comment here!