कोलार (कर्नाटक), 7 मई (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा और रेड्डी बंधुओं पर 'सबसे भ्रष्ट' होने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि 'वह उन्हें क्यों बचा रहे हैं।'
पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए राहुल ने कई मुद्दों को लेकर मोदी पर निशना साधा, जिसमें दलितों का उत्पीड़न भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आरएसएस)दलितों की प्रगति नहीं चाहता। दलितों को कुचला जा रहा है, उन्हें दबाया जा रहा है।' राहुल ने कहा, रोहित वेमुला का उदाहरण है। जब भी कोई दलित शिक्षा के माध्यम से अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहता है तभी आरएसएस और उसकी सोच उसे रोक देती है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में तीन मुख्य मुद्दे हैं। उन्होंने कहा, मोदी जी ने कहा बी.एस. येदियुरप्पा हमारे मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं। येदियुरप्पा जी देश के अब तक के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रहे हैं। रेड्डी बंधु इस देश में अब तक पाए गए सबसे भ्रष्ट लोग हैं। मोदी जी को यह बताना चाहिए कि वह क्यों येदियुरप्पा जी और रेड्डी भाइयों को बचा रहे हैं। राहुल गांधी ने मोदी पर राज्य के किसानों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया।
राहुल ने कहा, उन्हें बताना चाहिए कि जब कर्नाटक के किसान ऋण माफ करने की मांग कर रहे थे तब वह (मोदी) क्या कर रहे थे। कर्नाटक सरकार ने आठ हजार करोड़ रुपये के कर्ज को माफ किया। मोदी जी ने क्यों एक रुपये का भी योगदान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मोदी ने हाल में पड़ोसी देश चीन की यात्रा के दौरान डोकलाम का मुद्दा नहीं उठाया। उन्होंने कहा, मोदी जी को यह बताना चाहिए कि वह चीन क्यों गए। चीन ने डोकलाम में घुसपैठ की थी, वह डोकलाम में एक हेलीपैड का निर्माण कर रहा था और हमारे प्रधानमंत्री वहां चाय पी रहे थे और उनका अभिवादन कर रहे थे। उन्होंने डोकलाम पर एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने कहा, "कांग्रेस यहां सत्ता में लौटेगी। सिद्धारमैया जी ने बहुत अच्छा काम किया है। हम चुनाव जीतेंगे। राहुल गांधी ने मोदी के कटाक्ष पर सीधा जवाब नहीं दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस पीपीपी यानि पंजाब, पुडुचेरी और (गांधी) परिवार में सिमटकर रह जाएगी लेकिन कहा कि सेलफोन में तीन विभिन्न मोड होते हैं। वर्क मोड, स्पीकर मोड और एयरप्लेन मोड।उन्होंने कहा, "मोदी जी हमेशा स्पीकर मोड और एयरप्लेन मोड का प्रयोग करते हैं। वह कभी वर्क (कार्य) मोड का प्रयोग नहीं करते।
No comments found. Be a first comment here!