नई दिल्ली, 04 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मेरी लड़ाई पीएम मोदी के खिलाफ और सीपीएम के खिलाफ कुछ नहींं बोलूंगा।
राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के वक्त राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो भी किया। वहीं राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा, मैं एक संदेश देने के लिए केरल आया हूं कि भारत एक है, फिर चाहें उत्तर, दक्षिण, पूर्व या पश्चिम हो। मेरा उद्देश्य यहां के लोगों को एक संदेश देना है। राहुल गांधी ने बीजेपी और संघ पर भी निशाना साधा और कहा कि दक्षिण भारत में एक भावना है कि केंद्र, मोदी और आरएसएस दक्षिण में संस्कृति और भाषाओं पर हमले करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए रोजगार और किसानों से जुड़ा मुद्दा ही प्रमुख है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने देश में कोई काम नहीं किया। राफेल के मुद्दे पर भी उन्होंने मोदी पर हमला बोला और कहा कि चौकीदार ने ही चोरी करवाई। उन्होंने कहा कि इस देश का किसान परेशान है और युवा बेरोजगार हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है, ना कि सीपीएम के खिलाफ।
No comments found. Be a first comment here!