मंदसौर, 6 जून (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर आज 'किसान समृद्घि श्रद्घांजलि सभा' को संबोधित करेंगे। यह सभा पिपलियामंडी में होगी।
देशभर के विभिन्न हिस्सों से किसान नेता पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी दोपहर लगभग 12.20 बजे चार्टर्ड प्लेन से मंदसौर हवाई पट्टी पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से 12.45 बजे सभा स्थल पिपलियामंडी पहुंचेंगे। वह दोपहर तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
पिपालियामंडी में आयोजित इस सभा में कांग्रेस के प्रमुख नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांतिलाल भूरिया, दिग्विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। किसान नेता डा सुनीलम ने बताया, "मंदसौर में गोलीकांड की पहली बरसी पर बड़ी संख्या में देशभर से किसान नेता यहां पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि बीते साल इसी दिन पुलिस की गोलीबारी में छह किसानों की मौत हुई थी जबकि पुलिस की पिटाई से एक किसान ने दम तोड़ दिया था।
No comments found. Be a first comment here!