नई दिल्ली, 13 जनवरी (वीएनआई)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य के अन्य कांग्रेसी नेताओं ने आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक सिद्धारमैया और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के बीच वाकयुद्ध के बाद हो रही है।
कर्नाटक में इस वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। सिद्धारमैया ने भाजपा और आरएसएस को 'हिदुत्व चरमवादी' कहा था, वहीं शाह ने कर्नाटक सरकार को 'हिंदू-विरोधी' कहा था। राहुल गांधी ने पहले ही अपने पार्टी नेताओं को अनुचित और व्यक्तिगत बयान देने से मना किया है। इससे पहले मणिशंकर अय्यर को गुजरात चुनाव से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच' कहने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!