मिर्जापुर, 19 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपनी गंगा यात्रा के दूसरे दिन मिर्जापुर में लोगों से मुलाकात की हैं।
प्रियंका गाँधी गंगा नदी के जरिए 100 किलोमीटर के सफर पर निकली हैं। गंगा यात्रा के अपने दूसरे दिन प्रियंका भदोही के सीतामढ़ी में हैं। यहां वे गेस्ट हाउस में रुकीं। यहां के बनकट गांव में प्रियंका फूलचंद्र यादव के घर पर पहुंची। उन्होंने यहाँ लोगों की समस्याएं पूछते हुए राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कहा कि जमीन पर आकर देखे कि क्या हो रहा है, ये रिपोर्ट कार्ड, ये प्रचार ये लगता बहुत अच्छा है लेकिन जमीन पर कुछ नहीं है।
प्रियंका ने भदोही के सीतामढ़ी में महिलाओं के साथ भी बातचीत की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए उनपर हमला बोलते हुए कहा कि खुद को शक्तिमान और 56 इंच के सीने वाले इतने महान नेता आप हैं तो सभी वादे पूरे क्यों नहीं किए। सच ये है कि मौजूदा सरकार दुर्बल है। गौरतलब है प्रियंका गांधी रविवार रात प्रयागराज पहुंचीं। रात में वह अपनी दादी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के घर स्वराज भवन में रूकीं। सुबह 9.30 बजे प्रियंका गंगा यात्रा के लिए स्वराज भवन से निकलीं थीं। प्रियंका गांधी ने पहले संगम के बड़े हनुमान मंदिर में आरती की। इसके बाद उन्होंने किला स्थित अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन किया फिर संगम पहुंचीं। वहीं अपने रास्ते में जहां कहीं भी उन्हें भीड़ मिली वे गाड़ी से उतरकर उनके साथ कुछ दूर पैदल चलीं। कई जगह गंगा तट पर खड़े लोगों का भी उन्होंने अभिवादन किया।
No comments found. Be a first comment here!