वाराणसी, 26 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आज अपना नामांकन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज काशी के कोतवाल काल भैरव और विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहीं मोदी के नामांकन में एनडीए के घटक दलों के कई नेता भी शामिल होंगे। जिसमे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा नेता रामविलास पासवान, शिवसेना के उद्धव ठाकरे भी नामांकन में शामिल होंगे। इसके आलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पांच अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद। जबकि मोदी के प्रस्तावक डोमराजा के परिवार का कोई सदस्य, तीन तलाक का मुद्दा उठाने वाली एक महिला, चौकीदार और एक सफाईकर्मी बन सकते हैं।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले गुरुवार को वाराणसी में रोड शो किया था, जिसमे काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया और उनपर पुष्प वर्षा की। प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो के बाद लोगों को संबोधित किया और इंडिया फर्स्ट की बात कही। मोदी ने रोड शो के साथ गंगा आरती भी की, जिसमे उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।
No comments found. Be a first comment here!